Thursday, July 24, 2025 02:12:32 AM

शिवरात्रि पर उमड़ी भीड़
सावन शिवरात्रि पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आस्था का सैलाब, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

शिवरात्रि पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा, पूजा और भजन कीर्तन से गूंज उठे मंदिर।

सावन शिवरात्रि पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आस्था का सैलाब शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
शिवरात्रि पर मंदिरों में भंडारा | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा, 23 जुलाई। सावन माह की शिवरात्रि के पावन अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रह्म मुहूर्त से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लग गईं और “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया।

height=301

पूरे शहर में शिवभक्ति का ज्वर

नोएडा के प्रमुख मंदिरों—जैसे सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-100 का वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-2 लाल मंदिर और सेक्टर-49 स्थित शिवधाम मंदिर—में श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, शहद और गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया।

ग्रेटर नोएडा के बीटा, अल्फा, गामा, डेल्टा, ईटा, नॉलेज पार्क सहित दादरी, सादुल्लापुर, बिसरख जैसे क्षेत्रों और सोसाइटीज़ जैसे ऐस डिवीनो, गौड़ सिटी, एसकेए मेट्रोविले, फ्लोरा हाइट्स, एनआरआई रेजीडेंसी में सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

height=362

कांवड़ियों का भी दिखा उत्साह

हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे डाक कांवड़िए भी शहर के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करते नजर आए। भीगते हुए शिवभक्तों की टोली मंदिरों तक पहुंची और भोलेनाथ पर पवित्र गंगाजल चढ़ाया। सेक्टर-82 स्थित ब्रह्मचारी कुटी में महंत ओम भारती महाराज के सान्निध्य में रुद्राभिषेक हुआ, जिसमें आचार्य अमित दीक्षित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक कराया।

height=290

खास आकर्षण बना नानकेश्वर महादेव मेला

हरियाणा सीमा से सटे खादर क्षेत्र स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर पर लगे मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक और पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा। जेवर के गोरखनाथ बाबा जाहरवीर मंदिर में भी भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

height=238

भंडारे और भजन-कीर्तन से गूंजे मंदिर प्रांगण

मंदिरों और सोसाइटीज में रुद्राभिषेक, कथा वाचन, भजन-कीर्तन, भंडारे जैसे आयोजन किए गए, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया।

height=284

 

height=280

प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा चाक-चौबंद

शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। मंदिर परिसरों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और CCTV कैमरों से निगरानी की गई। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें