Sunday, August 17, 2025 01:21:13 AM

नोएडा विधायक का दौरा
विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-77 की एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में सुनीं निवासियों की समस्याएं

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-77 की हाईराइज सोसाइटी एक्सप्रेस जेनिथ का दौरा किया और निवासियों की समस्याओं को सुना।

विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर-77 की एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी में सुनीं निवासियों की समस्याएं
सेक्टर 77 पहुंचे विधायक पंकज सिंह | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने शनिवार को जन-संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-77 स्थित हाईराइज सोसाइटी एक्सप्रेस जेनिथ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे निवासियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं।

 

सोसाइटी के निवासियों ने विधायक के समक्ष कई मुद्दे रखे—

सड़क और कानी (सेक्टर कनेक्टिविटी) की समस्या : आसपास के सेक्टरों को जोड़ने वाली सड़कों की खराब स्थिति और कनेक्टिविटी की कमी के कारण आवागमन में दिक्कत।

लिफ्ट और मेंटेनेंस का मुद्दा : कई टावरों में लिफ्टों के बार-बार खराब होने और समय पर मरम्मत न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नियमित मेंटेनेंस की कमी भी निवासियों की बड़ी चिंता है।

बिजली और पानी की आपूर्ति : कई बार वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और जलापूर्ति की समस्या।

सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था : गेट पर सिक्योरिटी स्टाफ की कमी और पर्याप्त पार्किंग न होने की शिकायतें भी सामने आईं।

 

विधायक का आश्वासन और अधिकारियों को निर्देश

पंकज सिंह ने निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद नोएडा प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “नोएडा की हाइराइज सोसाइटियों में रह रहे लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता है। सड़क, पानी, बिजली, लिफ्ट, सुरक्षा और मेंटेनेंस से जुड़ी समस्याओं का निवारण जल्द किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” निवासियों ने विधायक का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रमों से उनकी समस्याएं सीधे जनप्रतिनिधियों तक पहुंच पाती हैं और समाधान की उम्मीद बढ़ती है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें