Thursday, May 15, 2025 08:53:58 PM

देशव्यापी मजदूर हड़ताल 2025
20 मई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में नुक्कड़ नाटक, सीटू ने मजदूरों को किया जागरूक

नोएडा में CITU द्वारा 20 मई 2025 की देशव्यापी मजदूर हड़ताल के लिए जनजागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

20 मई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में नुक्कड़ नाटक सीटू ने मजदूरों को किया जागरूक
प्रदर्शन करते सीटू समर्थक कर्मचारी
पाठकराज

नोएडा | देशभर में 20 मई 2025 को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू जिला कमेटी, गौतम बुद्ध नगर द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत आज एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नोएडा फिल्म सिटी स्थित बीएचईएल सेक्टर-16ए के धरनास्थल पर किया गया, जहां गैरकानूनी तरीके से निष्कासित श्रमिक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने वरिष्ठ रंगकर्मी माला हाशमी के नेतृत्व में नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स), न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, स्थाई रोजगार और पेंशन जैसे ज्वलंत मुद्दों को प्रभावशाली तरीके से मंच पर दर्शाया गया।

 

प्रमुख मुद्दे:

  • चारों श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए

  • ₹26,000 न्यूनतम मासिक वेतन सुनिश्चित किया जाए

  • असंगठित मजदूरों व रेहड़ी-पटरी कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लागू हों

  • ₹10,000 मासिक पेंशन सबके लिए

  • आंगनबाड़ी व स्कीम कर्मियों सहित सभी कच्चे कर्मचारियों को स्थायी किया जाए

सभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा, "अडानी-अंबानी से यारी, मजदूरों से गद्दारी – अब नहीं चलेगी। लेबर कोड्स गुलामी के नए फरमान हैं, जिन्हें मंजूर नहीं किया जाएगा।" उन्होंने मजदूरों से अपील की कि वे 20 मई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सभा को सीटू जिला महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ सहित कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। उन्होंने हड़ताल को मजदूरों की एकता और अधिकारों की लड़ाई बताया।


सम्बन्धित सामग्री