Thursday, August 14, 2025 06:40:23 PM

बारिश से नोएडा अस्त-व्यस्त
मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,जगह-जगह जलभराव और लंबा जाम

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की भारी बारिश ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया, जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई।

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्तजगह-जगह जलभराव और लंबा जाम
सेक्टर 62 की फोटो | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई घंटों से जारी बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर के निकासी तंत्र की पोल भी खोल दी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला।

 

height=340

नोएडा में जगह-जगह पानी भरा
सेक्टर-126 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 के बाहर, सेक्टर 115, सेक्टर 62, सेक्टर 61, सूरजपुर, भंगेल और बरौला समेत कई इलाकों में बारिश का पानी सड़क पर भर गया। इससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

height=346

दादरी रेलवे रोड पर गहरे गड्ढे
बरसात ने दादरी नगर पालिका के दावों की भी हवा निकाल दी। रेलवे रोड फ्लाईओवर के पास गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भरने से हालात और बिगड़ गए। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन यहां जाम लगता है। गुरुवार को भी जलभराव के चलते यातायात ठप रहा और वाहन चालक फंसे रहे।

height=336

ग्रेटर नोएडा की सड़कें बनीं नदियां
कुछ देर की तेज बारिश में ग्रेटर नोएडा की कई मुख्य सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। हजारों लोग घंटों जाम में फंसे रहे। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा के 5 से ज्यादा सीईओ बदल चुके हैं, लेकिन जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।

height=417

स्थानीय लोगों में नाराजगी
निवासियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन न तो गड्ढे भरे जाते हैं और न ही पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाती है। बार-बार हो रहे जलभराव और जाम से लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें