Tuesday, July 15, 2025 09:38:08 PM

विद्युत सुरक्षा पर सवाल
नोएडा में देर रात करंट लगने की तीन घटनाएं, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

नोएडा में एक ही रात में तीन विद्युत दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

नोएडा में देर रात करंट लगने की तीन घटनाएं एक की मौत दो की हालत गंभीर
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा में सोमवार देर रात तीन अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने की घटनाओं ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। इन हादसों में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

 

पहली घटना: सर्फाबाद गांव, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र

 इस दर्दनाक श्रृंखला की पहली घटना थाना सेक्टर-113 के सर्फाबाद गांव की है, जहां 32 वर्षीय जमील, पुत्र शाहरुख को देर रात उनके घर में घरेलू करंट लग गया। परिजन उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में नोएडा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा के अनुसार, "प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि यह हादसा घरेलू वायरिंग में लापरवाही के कारण हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।" 

 

दूसरी घटना: सेक्टर-63 थाना क्षेत्र

 दूसरी घटना थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में सामने आई है, जहां 24 वर्षीय राहुल को घर पर करंट लग गया। उन्हें भी तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि "राहुल की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, और मामले की जांच जारी है।" 

 

तीसरी घटना: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र

तीसरी घटना थाना सेक्टर-39 के अंतर्गत हुई, जहां 32 वर्षीय देवेंद्र को करंट लग गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया और बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति भी गंभीर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

 

घटनाओं से उठे बिजली सुरक्षा पर सवाल

लगातार तीन घटनाओं ने नोएडा में विद्युत सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों मामलों की विधिवत तकनीकी और फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या ठेकेदारी स्तर पर तकनीकी खामी पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें