फाइल फोटो स्पेक्ट्रम मॉल | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल एक बड़े विवाद की चपेट में आ गया है। थाई नागरिक महिला अज़रा और उनकी बेटी द्वारा दर्ज कराई गई FIR में मॉल प्रबंधन समेत छह लोगों पर मारपीट, धमकी, जबरन वसूली और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तब पहुंचा जब थाई एंबेसी ने खुद इस मामले में हस्तक्षेप किया और नोएडा पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर न्याय की मांग की।
क्या है पूरा मामला?
थाई नागरिक महिला अज़रा और उनकी बेटी पिछले 5 महीने से स्पेक्ट्रम मॉल में ‘एथनिक’ नाम से कपड़ों की दुकान चला रही हैं। उन्होंने तीन दुकानों के जरिए कारोबार शुरू किया था, लेकिन जल्द ही उन्हें मॉल प्रबंधन की ओर से मेंटेनेंस शुल्क के नाम पर अतिरिक्त रकम की मांग झेलनी पड़ी। जब उन्होंने अधिक शुल्क देने से इनकार किया, तो आरोप है कि उन्हें ब्लैकमेल किया गया, प्रताड़ित किया गया और दुकान बंद कराने की धमकी दी गई।
151 में भेजा गया जेल, बेटी से की गई मारपीट
FIR के अनुसार, मॉल प्रबंधन और अन्य आरोपियों ने मिलकर थाई महिला को 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत पुलिस में फंसाया, जिससे उन्हें एक दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा। इस दौरान जब महिला अज़रा बैंकॉक में थीं, तब उनकी बेटी के साथ मारपीट भी की गई और जबरन दुकान बंद कराई गई।
थाई एंबेसी का दखल
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाई एंबेसी ने खुद पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की। एंबेसी की तरफ से कहा गया है कि विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान भारत में सुनिश्चित होना चाहिए, खासकर जब वे न्यायिक प्रणाली का सहारा ले रहे हों।
FIR दर्ज, जांच शुरू
पीड़िता की शिकायत के आधार पर सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच शुरू हो गई है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
मामले के विशेष बिंदु
आरोपी: स्पेक्ट्रम मॉल मैनेजर, मॉल इंचार्ज समेत कुल 6 लोग
धाराएं: मारपीट, धमकी, ब्लैकमेलिंग, उत्पीड़न, और शांति भंग
पीड़िता: थाई नागरिक महिला अज़रा व उनकी बेटी
हस्तक्षेप: थाई एंबेसी द्वारा लिखित शिकायत, विदेश मंत्रालय की निगाह में मामला