Friday, July 18, 2025 09:42:38 PM

बिना परमिट चल रहे वाहनों पर परिवहन विभाग सख्त
नोएडा में बाइक टैक्सी, स्कूल वैन, ओला-उबर, जोमैटो और बिना वैध परमिट वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई

नोएडा में परिवहन विभाग ने बिना परमिट और नियमों के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहनों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया है।

नोएडा में बाइक टैक्सी स्कूल वैन ओला-उबर जोमैटो और बिना वैध परमिट वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई
सेक्टर 37 के पास चालान करते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा । नोएडा में परिवहन विभाग द्वारा बिना वैध परमिट व नियमों के विरुद्ध संचालित वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में निजी मोटरसाइकिलों से लेकर स्कूल वैन, ओला-उबर कैब्स, जोमैटो डिलीवरी बाइक और सरकारी/अर्ध-सरकारी विभागों में किराए पर चल रहे अनुबंधित वाहनों तक की गहन जांच की जा रही है।

अभियान को सख्ती और समन्वय से चलाने के लिए पांच प्रवर्तन टीमें बनाई गई हैं, जिनमें तीन सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) और दो यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) शामिल हैं। ये टीमें बादलपुर, नॉलेज पार्क, बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर 62 और परी चौक जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं और वाहनों के कागजात, परमिट व टैक्स की जांच कर रही हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. उदित नारायण पाण्डेय के अनुसार, अब तक की कार्रवाई में 12 बिना टैक्स जमा की गई मोटरसाइकिलों का चालान, 07 बाइक टैक्सी वाहनों को सीज किया गया। वहीं 53 हल्के यात्री वाहन और 5 बसें निरुद्ध की गई हैं।

अभियान का उद्देश्य

डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस विशेष अभियान का मकसद राज्य के राजस्व को हानि से बचाना, सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना, और नियमों के अनुरूप व्यावसायिक परिवहन व्यवस्था को लागू कराना है। उन्होंने दोहराया कि कोई भी निजी वाहन वैध परमिट के बिना व्यावसायिक उपयोग में नहीं लाया जा सकता, और जो ऐसा करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।“परिवहन नियमों का पालन सभी की जिम्मेदारी है। आमजन से अपील है कि केवल अधिकृत व वैध दस्तावेजों वाले वाहन ही सड़कों पर उतारें।”


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें