घटना के संबंध में प्रेस वार्त करते अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। 100 और 200 रुपये के नोटों की अदला-बदली के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का बिसरख पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लग्जरी कारें और 4.83 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह ने 10 लाख रुपये के बदले 12 लाख रुपये देने का झांसा देकर धोखाधड़ी की थी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस ठगी की कहानी की शुरुआत होती है हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के राॅबिन और लखीमपुर के विवेक मिश्रा से, जो लॉजिस्टिक्स व्यापार में साझेदार थे। विवेक की जान-पहचान अमेठी निवासी पवन मिश्र से थी, जिसने दोनों की मुलाकात इस ठगी गिरोह के मुख्य सरगना लोकेश मिश्र उर्फ अनिल शर्मा (मूल निवासी – शक्ति भैरव, जिला निवाड़ी, मध्यप्रदेश) और अरमान (निवासी – नरवाना, जिला जींद, हरियाणा) से करवाई।
ठगी की पटकथा: बड़े नोट दो, छोटे नोट ज्यादा लो
गिरोह ने रॉबिन और विवेक को बताया कि बाजार में 100 और 200 रुपये के नोटों की भारी मांग है, और उनके पास ऐसे ग्राहक हैं जो 500 रुपये के बदले छोटे नोटों में 10% अधिक रकम देने को तैयार रहते हैं। लालच में आकर दोनों व्यापारियों ने 10 लाख रुपये बदलवाने का सौदा तय कर लिया।
योजना के अनुसार, उन्हें 500-500 रुपये के नोटों में 10 लाख देने थे, और बदले में 12 लाख रुपये के 100 और 200 के नोट मिलने थे।
जाल में फंसते ही गायब हुए आरोपी
1 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे, दोनों व्यापारी नोएडा के चेरी काउंटी स्थित पेट्रोल पंप के पास लोकेश और उसके साथियों से मिलने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने पैसों से भरा बैग लोकेश को दिखाया, वहीं मौजूद अरमान, संजीव और पवन ने अचानक बैग छीन लिया और तीन अलग-अलग लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए। रॉबिन और विवेक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा गिरोह वहां से निकल चुका था।
तीन गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्य फरार
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 4.83 लाख नकद, तीन लग्जरी गाड़ियां (जिनका इस्तेमाल घटना में हुआ) बरामद की गई हैं। डीसीपी नोएडा ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को आगाह किया है कि इस तरह के लालच में आने से बचें, खासकर बिना वैध दस्तावेज या बैंकिंग प्रणाली के जरिए नकद लेन-देन न करें।