मुठभेड़ के बाद पुलिस कर्मी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस और सक्रिय चोर गिरोह के बीच बुधवार देर रात एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों की पहचान अनिल उर्फ अन्नू और करण के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, जो बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बुधवार रात गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए। रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुआ भारी माल
पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी, नकदी, चार मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे और रात में ताले तोड़कर चोरी करते थे। चोरी का माल वे राह चलते लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
हिमाचल प्रदेश तक फैला नेटवर्क
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बदमाशों की आपराधिक गतिविधियाँ केवल नोएडा तक सीमित नहीं थीं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। अनिल उर्फ अन्नू बाइक चलाने में माहिर है और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर यह गिरोह तेजी से घटनास्थल से फरार हो जाता था।
पुलिस का बयान
थाना सेक्टर-49 प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।