मुठभेड़ के बाद पुलिस हिरासत में आरोपी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और निर्माणाधीन साइटों में चोरी करने वाले शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं अन्य दो आरोपियों को कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान और हथियार बरामद किए गए हैं।
थाना फेस-2 पुलिस एनएसईजेड तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन को रुकने का इशारा किया गया। वाहन में सवार बदमाशों ने रुकने की बजाय गाड़ी तेजी से भगा दी और एनएसईजेड नाले के किनारे पटरी की ओर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
बबलू उर्फ अजय पुत्र झड़ी महतो, निवासी जिला भोजपुर (बिहार)
घायल स्थिति में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद।
जाहर पुत्र बाबूलाल, निवासी: जिला पन्ना (मध्य प्रदेश), कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से अवैध चाकू बरामद।
इब्राहिम पुत्र मूसा, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से अवैध चाकू बरामद।
पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो रात्रि में निर्माणाधीन इमारतों से शटरिंग मटेरियल चोरी करते थे। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।