पुलिस एन्काउंटर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के फेस-2 थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ पगला गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी पर मोबाइल लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और चार चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़
फेस-2 थाना पुलिस शनिवार को सेक्टर-92 चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मोटरसाइकिल मोड़कर एनएसईजेड की ओर भागने लगा।
संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल ग्रीन बेल्ट के पास नाले की ओर मोड़ दी। इसी दौरान सामने से आती दूसरी पुलिस टीम को देखकर उसने मोटरसाइकिल गिरा दी और पैदल भागने लगा। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी को गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
बदमाश की पहचान
घायल आरोपी की पहचान सोनू उर्फ पगला (27 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव सकरा, थाना किशनी, जिला मैनपुरी के रूप में हुई। वर्तमान में वह ग्राम गेझा, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था।
अस्पताल में भर्ती, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार सोनू उर्फ पगला मोबाइल लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाश ने भागने और पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की थी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। आगे की पूछताछ और उसके गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है।