Tuesday, August 12, 2025 12:37:28 AM

नकली पुलिस थाने का भंडाफोड़
गजब टोपीबाज! पुलिस को देखकर भागी ‘पुलिस’, नोएडा में किराए के मकान से चल रहा था फर्जी थाना

नोएडा में फर्जी इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का भंडाफोड़ हुआ, जहां छह 'ख्वाबों के इंस्पेक्टर' गिरफ्तार किए गए।

गजब टोपीबाज पुलिस को देखकर भागी ‘पुलिस’ नोएडा में किराए के मकान से चल रहा था फर्जी थाना
पुलिस हिरासत में फर्जी थाना चलानेवाले अभियुक्त | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। अब तो ठगों की हिम्मत देखिए… गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा हुआ ही था कि नोएडा में ‘पुलिस’ का नकली थाना भी खुल गया! फर्क बस इतना कि असली पुलिस ने जब दरवाज़ा खटखटाया, तो ‘पुलिस’ खुद अपने नकली वर्दी उतारकर भागने लगी।

थाना फेज-3 पुलिस ने सेक्टर-70 के एक मकान में चल रहे इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो नामक अवैध ऑफिस का भंडाफोड़ किया। यहां काम करने वाले न तो किसी प्रशिक्षण केंद्र से निकले थे, न ही इन्हें कानून की कोई किताब खोलने की आदत थी—बस बोर्ड लगाकर खुद को खाकी वाला समझ बैठे थे।

 

किराए का मकान, बोर्ड पर बड़ा नाम
पश्चिम बंगाल के रहने वाले छह ‘ख्वाबों के इंस्पेक्टर’ ने महज़ एक हफ्ते पहले किराए पर मकान लिया और उसके बाहर चमचमाता बोर्ड टांग दिया। बोर्ड देखकर किसी को भी लगे कि यहां से गुप्त मिशन निकलते होंगे, पर अंदर मिलते थे—फर्जी आईडी, नकली दस्तावेज, पासबुक और चेकबुक का ढेर।

 

पुलिस बनी गुप्तचर, गुप्तचर निकले चोर
जानकारी मिलते ही असली पुलिस ने पहले खुद ‘इंटेलिजेंस’ का रोल निभाया, गुप्त जांच की और फिर अचानक छापा मार दिया। नतीजा—नकली पुलिस का सपना टूट गया, और असली हथकड़ी इनके हाथ में सज गई।

 

गाजियाबाद कनेक्शन
यह मामला गाजियाबाद के फर्जी दूतावास कांड की तरह ही है, जहां सरकारी नाम और अधिकारों का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा था। यहां भी योजना साफ थी—एक पैरलल पुलिस बनाकर लोगों और संस्थानों को अपने जाल में फंसाना।

 

फिलहाल
छहों आरोपी हवालात में हैं और उनका ‘थाना’ सील कर दिया गया है। असली पुलिस ने साफ किया है कि सरकारी वर्दी और नाम का इस्तेमाल कर जनता को धोखा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त होगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें