जब्त किए गए रसगुल्ले | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। नोएडा के जिलाधिकारी के नेतृत्व में मिलावटखोरों और नकली मिठाई बनाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।अभियान के तहत खाद्य विभाग की एक टीम ने सेक्टर-63 के छिजारसी इलाके की गली नंबर-1 में स्थित एक मिठाई गोदाम पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान टीम ने 350 किलो खराब रसगुल्ले बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया
टीम ने मौके से मिठाइयों के कई सैंपल भी एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का यह अभियान रक्षाबंधन और अन्य त्योहारों से पहले लोगों को मिलावट से बचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खाद्य सामग्री में मिलावट या खराब गुणवत्ता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की अपील
प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें और उपभोक्ताओं को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध कराएं। साथ ही, आम जनता से भी कहा गया है कि मिलावटी या संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।