Friday, August 22, 2025 05:09:08 AM

नोएडा में फर्जी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने फर्जी प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार, ठगी के आरोप

नोएडा में एक व्यक्ति को फर्जी प्रॉपर्टी डीलर के रूप में लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक शिकायतकर्ता से 81,500 रुपये ठगे।

नोएडा में पुलिस ने फर्जी प्रॉपर्टी डीलर को किया गिरफ्तार ठगी के आरोप
फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सूरजपुर थाना पुलिस ने 21 अगस्त 2025 को म्यू-2 सोसाइटी गेट के पास से एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर लोगों से ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित यादव पुत्र हरवीर सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर अपना नाम-पता बदल लेता था और फर्जी प्रॉपर्टी डीलर के आधार कार्ड व अन्य आईडी बनाता था। इसके बाद कॉलेज के छात्रों और आम लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर ओएलएक्स ऐप के जरिए प्राप्त कर उनसे संपर्क करता और फ्लैट किराए पर दिलाने का झांसा देता।

शिकायतकर्ता को मिग्सन विलासा सोसाइटी में फ्लैट किराए पर दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 81,500 रुपये एडवांस के रूप में ले लिए और रकम हड़प ली। इस संबंध में सूरजपुर थाने में मुकदमा संख्या 472/2025 पंजीकृत किया गया था।

आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), 352, 351(3) एवं आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश में जुटी है और ठगी के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें