गिरफ्तार तीनों कर्मचारी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक निजी कंपनी में काम करने वाले तीन सफाईकर्मियों को कॉपर वायर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 22 किलो चोरी किया गया कॉपर वायर बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुषार, धर्मेंद्र कुमार और सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी कंपनी में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे और सफाई के दौरान मौके का फायदा उठाकर कॉपर वायर को चुपचाप बोरे में भरकर बाहर निकालते थे। चोरी किया गया वायर बाद में कबाड़ में बेच दिया जाता था।
थाना सेक्टर-58 प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को कंपनी के समीप से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की है। बरामद वायर की कीमत हजारों रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी की यह गतिविधि कितने समय से चल रही थी और कहीं इसमें कंपनी के किसी अन्य कर्मचारी की मिलीभगत तो नहीं है।