Thursday, July 31, 2025 09:50:07 AM

छात्रा का अपहरण और सफल बचाव
स्कूल के बाहर छात्रा के अपहरण से मचा हड़कंप, एक घंटे में सकुशल बरामद

नोएडा में एक स्कूल के बाहर 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण हुआ, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक घंटे में ही सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

स्कूल के बाहर छात्रा के अपहरण से मचा हड़कंप एक घंटे में सकुशल बरामद
स्कूल के गेट के बाहर की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा के गिझौड़ गांव में स्थित एक स्कूल के बाहर बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक द्वारा 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस तुरंत हरकत में आई और सिर्फ एक घंटे के भीतर छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

वायरल वीडियो में दिखा घटनाक्रम

सुबह 6:44 बजे की सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि गिझौड़ गांव स्थित मदर टेरेसा स्कूल के बाहर एक युवक कार लेकर खड़ा था। कार का दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही दो छात्राएं स्कूल की ओर आती हैं, युवक उनमें से एक छात्रा को पास बुलाता है। कुछ बातचीत के बाद युवक छात्रा की बांह पकड़कर उसे जबरन कार में बैठा लेता है और तेजी से वहां से फरार हो जाता है। घटना को देखकर आसपास के लोगों ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

 

पुलिस ने दिखाई तत्परता, एक घंटे में सफलता

थाना सेक्टर-24 प्रभारी विद्युत गोयल ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी नोएडा जोन सुमित शुक्ला के निर्देशन में कई टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान मोनू कुमार निवासी बहलोलपुर गांव के रूप में की गई। आरोपी को एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया।

 

आरोपी निकला पूर्व छात्र, गलत आचरण के कारण निकाला गया था

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी युवक एक वर्ष पूर्व उसी स्कूल में पढ़ता था, जिसमें पीड़िता पढ़ती है। आरोपी को गलत व्यवहार के चलते स्कूल से निकाल दिया गया था। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि, "आरोपी और पीड़िता तीन वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे। लेकिन छात्रा की मर्जी के खिलाफ उसे जबरन ले जाना गंभीर अपराध है।"

 

परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज

छात्रा के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके मोबाइल फोन एवं अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे की मंशा पूरी तरह स्पष्ट हो सके।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें