Monday, July 14, 2025 08:20:09 PM

नोएडा में बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं को लूटने वाले गिरोह को पकड़ा

नोएडा में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर चेन और सामान लूटते थे।

नोएडा पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं को लूटने वाले गिरोह को पकड़ा
नोएडा में बुजुर्ग महिलाओं को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा की सड़कों पर बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर चेन और सामान लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की पहचान नीरज उर्फ अय्या, संतोष और गुलशन के रूप में हुई है। इन अपराधियों ने सेक्टर-24 और थाना फेज-1 क्षेत्र में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर महिलाओं में दहशत फैला दी थी।

एनकाउंटर में एक बदमाश घायल

थाना फेज-1 प्रभारी अमित मान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार तड़के बदमाशों की घेराबंदी की। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में नीरज उर्फ अय्या को गोली लगी, जबकि उसके दो साथियों संतोष और गुलशन को मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुजुर्ग महिलाएं थीं मुख्य निशाना

पुलिस के मुताबिक, ये तीनों बदमाश खासतौर पर बुजुर्ग महिलाओं को सुबह की सैर के दौरान निशाना बनाते थे। नीरज उर्फ अय्या पहले रेकी करता था और जैसे ही महिला अकेली मिलती, ये तीनों चोरी की बाइक पर झपट्टा मारते और चेन व कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते।

लूट के बाद मौज-मस्ती, फिर दोबारा वारदात

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट की गई चेन और आभूषणों को दिल्ली के एक आभूषण व्यापारी को बेच देते थे, जिसके बदले उन्हें कैश मिलता था। इस पैसे से वे मौज-मस्ती करते और कैश खत्म होने पर फिर से लूट की योजना बनाते थे।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अब उस दिल्ली के आभूषण व्यापारी की तलाश कर रही है जो इन बदमाशों से लूटी हुई ज्वेलरी खरीदता था। संभावना जताई जा रही है कि इस गैंग का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ हो सकता है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें