नोएडा। नोएडा के फेज-3 थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की शक के चलते बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका पांच बच्चों की मां थी और अपने पति को छोड़कर पिछले कुछ समय से आरोपी प्रेमी के साथ ममूरा गांव में रह रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना फेज-3 पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी प्रेमी को महिला के चरित्र पर शक था और इसी वजह से उनके बीच अक्सर विवाद होते थे। फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि "आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक साक्ष्य घरेलू हिंसा की ओर इशारा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।"
जानकारी के अनुसार, मृतका पहले से विवाहित थी और 5 बच्चों की मां थी। उसने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपती के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी।