Sunday, July 20, 2025 05:09:43 AM

नोएडा बना स्वच्छता का प्रतीक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नोएडा की शानदार उपलब्धि, CM योगी ने टीम को दी बधाई

नोएडा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बन गया है, यूपी के मुख्यमंत्री ने टीम को सराहा।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नोएडा की शानदार उपलब्धि cm योगी ने टीम को दी बधाई
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नोएडा की शानदार उपलब्धि | पाठकराज
पाठकराज

नई दिल्ली/नोएडा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उत्तर प्रदेश की शान नोएडा ने एक बार फिर राज्य की शो विंडो के रूप में अपना परचम लहराया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली स्थित यूपी सदन में नोएडा अथॉरिटी की टीम से भेंट की और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम. ACEO संजय खत्री, GM एसपी सिंह मुख्यमंत्री ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा “नोएडा ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है। यह यूपी की शो विंडो है और इसे स्वच्छता, तकनीक और सुशासन में मॉडल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है।”

 

नोएडा बना स्वच्छता का प्रतीक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के परिणामों में नोएडा ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शहर में कचरा प्रबंधन, वेस्ट प्रोसेसिंग, डिजिटल मॉनिटरिंग, पब्लिक अवेयरनेस और फील्ड इम्प्लीमेंटेशन जैसे मानकों पर बेहतरीन काम किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता, पर्यावरण और शहरी विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। नोएडा की यह उपलब्धि राज्य के अन्य शहरों को भी इस दिशा में प्रेरित करेगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें