पुलिस हिरासत में सभी आरोपी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने एटीएम मशीनों से रेकी कर नकदी चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने इंस्टाग्राम रील देखकर एटीएम से पैसे चुराने का तरीका सीखा था। गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 13 डेबिट कार्ड, 3 मास्टर चाबी, दो फाइबर प्लेट, 9 मोबाइल फोन, ₹46,460 नकद और घटना में प्रयुक्त एक ओरा कार बरामद की है।
ऐसे करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले ऐसे एटीएम की रेकी करते थे जहां कम भीड़ हो और सुरक्षा कम हो। फिर मशीन में फाइबर प्लेट फंसा कर नकद निकासी को बीच में रोक देते थे। जब मशीन में ग्राहक का पैसा अटकता, तो वह निराश होकर चला जाता और आरोपी बाद में वहीं से रकम निकाल लेते थे।
इंस्टाग्राम बना अपराध की पाठशाला
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी इंस्टाग्राम पर रील देखकर इस तरह की तकनीक सीखी और उसे असल जिंदगी में अंजाम देना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने मास्टर चाबी और खास फाइबर प्लेट का इस्तेमाल करना भी वहीं से सीखा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ओरा कार को चेकिंग के दौरान रोका, जिसमें बैठे तीनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर चोरी में प्रयुक्त सामग्री बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह विस्तृत नेटवर्क के साथ काम करता था और अन्य शहरों में भी वारदात को अंजाम दे चुका है।
पुलिस ने की अपील
नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर एटीएम से पैसा नहीं निकलता है, तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें। मशीन से छेड़छाड़ की किसी भी कोशिश को नजरअंदाज न करें।