Wednesday, July 30, 2025 05:59:19 AM

हंगामा नोएडा न्यूज स्टूडियो में
नोएडा डिबेट शो में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को मारा थप्पड़, डिंपल यादव पर टिप्पणी से भड़का विवाद

नोएडा के एक न्यूज स्टूडियो में लाइव डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा। इसमें धार्मिक और राजनीतिक तनाव सामने आया।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी समाचार चैनल के स्टूडियो में उस समय अभूतपूर्व हंगामा हो गया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने लाइव डिबेट शो के दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ जड़ दिया।

हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब मौलाना ने सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर मस्जिद में इस्लामिक मर्यादाओं के खिलाफ होने की बात कह दी। इस बयान ने सपा कार्यकर्ताओं को आक्रोशित कर दिया।

 

क्या कहा मौलाना ने?

 डिबेट शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने आरोप लगाया कि एक मस्जिद में सपा की बैठक के दौरान डिंपल यादव बिना सिर ढके बैठी थीं, जो इस्लामिक आचरण के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “मस्जिद में इस्लामिक मर्यादाओं का पालन न करना गलत है, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो।” उनके इस कथन को आपत्तिजनक बताते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में ही मौलाना को थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, हालांकि इस वीडियो की पाठकराज डिजिटल संस्करण पुष्टि नहीं करता है। 

 

सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, मौलाना पर मुकदमा पहले से दर्ज

घटना में सपा कार्यकर्ता मोहित नागर और उनके कुछ सहयोगी शामिल बताए जा रहे हैं। बताया गया कि वह डिबेट शो के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद थे और टिप्पणी सुनते ही मंच पर चढ़ गए। इससे पहले भी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

राजनीतिक तकरार: सपा बनाम भाजपा

घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि “सपा के नेता एक मौलाना की धार्मिक चेतावनी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे, जबकि महिला सम्मान की बात कर रहे हैं। यह दोहरा मापदंड है।” वहीं, सपा ने इसे बीजेपी की सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि “डिंपल यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी एक महिला के आत्मसम्मान के खिलाफ है, और बीजेपी इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है।” डिंपल यादव ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि “बीजेपी को महिलाओं के सम्मान की इतनी ही चिंता है तो मणिपुर जैसी घटनाओं पर गंभीरता से काम करे।”

 

पुलिस जांच में जुटी, मौलाना अपने बयान पर कायम

 नोएडा पुलिस के मुताबिक, घटना की सीसीटीवी फुटेज और डिबेट शो का रॉ फुटेज खंगाला जा रहा है। किसी भी पक्ष की ओर से अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जांच का हिस्सा बनाया गया है। इस बीच, मौलाना साजिद रशीदी ने मीडिया से कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं और “धार्मिक मर्यादाओं की बात करना अपराध नहीं है।” 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें