सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कंपनी में कुछ कर्मचारियों द्वारा युवतियों पर जबरन देह व्यापार में धकेलने का दबाव डाला जा रहा है। इस मामले में थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, वह बीते छह महीनों से एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उसने आरोप लगाया कि कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर राजाराम और एक महिला कर्मचारी उस पर लगातार दबाव बना रहे थे कि वह कंपनी के अधिकारियों से मित्रता करे और उनके साथ बतौर एस्कॉर्ट टूर पर जाए। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
पिता ने अधिकारियों से की थी शिकायत, मिला असंवेदनशील जवाब
पीड़िता ने यह पूरी जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद उन्होंने कंपनी के जीएम अश्विनी शर्मा और अतेंद्र मिश्रा से मिलकर शिकायत की। लेकिन, आरोप है कि इन अधिकारियों ने कहा कि "कंपनी को ऐसी लड़कियाँ नहीं चाहिए जो ऑफिस की बातें घर जाकर बताएं।" यह जवाब पीड़िता के लिए बेहद चौंकाने वाला और निराशाजनक रहा।
युवती ने यह भी दावा किया कि कंपनी में एक संगठित सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी पहले युवतियों की निजी जानकारी (जैसे बॉयफ्रेंड आदि) जुटाते हैं, फिर उन्हें फँसाने के लिए महीने में 5-6 हजार रुपये अतिरिक्त वेतन देने का लालच देते हैं। इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे देह व्यापार में धकेला जाता है। विरोध करने पर युवतियों को प्रताड़ित किया जाता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। पुलिस कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।