Thursday, May 15, 2025 08:15:32 PM

नोएडा फ्लाईओवर मरम्मत शुरू
नोएडा सेक्टर-14 फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य शुरू की है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक कार्य चलेगा ताकि दिन में ट्रैफ़िक प्रभावित न हो।

नोएडा सेक्टर-14 फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य  मंगलवार से शुरू
सेक्टर 14
फाइल फोटो

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-14 फ्लाईओवर पर सड़क मरम्मत कार्य मंगलवार रात से शुरू करने जा रहा है। करीब 700 मीटर लंबे और 9 मीटर चौड़े इस फ्लाईओवर की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिसे देखते हुए नई परत बिछाने का फैसला लिया गया है।

मरम्मत कार्य रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगा ताकि दिन के समय ट्रैफिक पर कम असर पड़े। अधिकारियों का कहना है कि काम एक-एक लेन पर किया जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही जारी रह सके। हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोका भी जा सकता है।

फ्लाईओवर का यह हिस्सा उद्योग मार्ग को सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर से जोड़ता है। इसके जरिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-95, दलित प्रेरणा स्थल और सेक्टर-1 गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन गुजरते हैं। लिहाजा, इस मार्ग पर ट्रैफिक दबाव हमेशा बना रहता है।

प्राधिकरण ने मरम्मत कार्य को 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले महामाया फ्लाईओवर पर ज्वाइंट मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है, जहां दिन में बैरिकेडिंग के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। नोएडा प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


सम्बन्धित सामग्री