Wednesday, July 09, 2025 02:16:44 AM

लेबर एक्सप्लोइटेशन इन नोएडा
12 जुलाई को विनायक एक्सपो प्लाजा पर श्रमिक संगठनों का धरना

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में श्रमिकों का शोषण बढ़ रहा है। विनायक एक्सपो प्लाजा ने श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं दी, जन आंदोलन की तैयारी।

12 जुलाई को विनायक एक्सपो प्लाजा पर श्रमिक संगठनों का धरना
श्रमिक संगठनों द्वारा जारी पत्र | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा।  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ते रियल एस्टेट विकास के बीच श्रमिकों के शोषण के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। श्री विनायक एक्सपो प्लाजा लिमिटेड द्वारा बनवाए जा रहे एक वाणिज्यिक प्रोजेक्ट को लेकर साईं कंस्ट्रक्शन ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कंपनी ने 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक प्रोजेक्ट साइट पर श्रमिकों से काम तो करवाया, लेकिन अब तक उनकी 1,30,17,000 की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है।

अब मामले को लेकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। श्रमिक संगठनों की तरफ से बताया गया कि आगामी 12 जुलाई विनायक एक्सपो प्लाजा ते कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 

ठेकेदार को न भुगतान, न जवाब

साईं कंस्ट्रक्शन ने बताया कि इस पूरे कार्यकाल में उन्होंने विनायक एक्सपो प्लाजा के लिए निर्माण कार्य कराया था, जिसमें सैकड़ों मजदूरों ने दिन-रात मेहनत की। लेकिन प्रोजेक्ट पूरा होने के बावजूद कंपनी की ओर से मजदूरी या ठेकेदारी राशि का भुगतान नहीं किया गया।

साईं कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्होंने कई बार विनायक ग्रुप के संस्थापक अंकुर मित्तल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

 

भवन निर्माण मजदूर यूनियन की चेतावनी

इस गंभीर मामले को लेकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन के मंत्री राम सागर ने बताया कि जिला प्रशासन से लिखित शिकायत में श्री विनायक एक्सपो प्लाजा लिमिटेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराए जाने की मांग की गई थे लेकिन कोई हल नहीं हुआ। अब इसे लेकर बड़े जन आंदोलन की तैयारी है। अंकुर मित्तल के खिलाफ 12 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें