फर्जी दस्तावेजों से बैंकों से करोड़ों का लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा/गाजियाबाद — यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए विभिन्न बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से करोड़ों रुपये का लोन दिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के सरगना गौरव दुआ और देवेश कुमार को गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरोह अब तक 10 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी लोन दिला चुका है और इसके एवज में ग्राहकों से 40 प्रतिशत तक कमीशन वसूलता था।
15 सालों से बना रखा था लोन फ्रॉड का जाल
गिरफ्तार आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 41 वर्ष का है और वर्ष 2006 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Com किया था। उसने वर्ष 2005 से 2020 तक Airtel, SBI Card और Data Operator जैसी कंपनियों में कार्य किया। वर्ष 2020 में वह एक D.S.A (डायरेक्ट सेल्स एजेंसी) के कर्मचारी अनुभव जैन के संपर्क में आया, जो कई बैंकों के लिए लोन प्रोसेसिंग का काम करता था। यहीं से उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंकों से लोन लेने का 'फॉर्मूला' सीखा और गिरोह के साथ जुड़ गया।
फर्जी प्रोफाइल, फर्जी दस्तावेज, और ठगी का नेटवर्क
गिरोह पहले लोगों को पैसों का लालच देता था, फिर फर्जी पहचान पत्र, पते और आईडी कार्ड बनाकर फर्जी प्रोफाइल तैयार करता था। इसके बाद किसी कंपनी के पेरोल में उन्हें दिखाकर उनका लोन प्रोसेस कराया जाता था। जब लोन अप्रूव हो जाता था, तो कुछ महीने किश्त भरकर अचानक लोन की रकम हड़प ली जाती थी। एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों ने विगत कुछ वर्षों में Bajaj Finance, ICICI Bank, HDFC, Axis Bank, IDFC First Bank, Fullerton India, YES Bank, Kotak Mahindra Bank, Home Credit, Incred, और RBL Bank सहित कई बैंकों से करोड़ों का लोन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पास कराया।
बड़ी मात्रा में दस्तावेज व सामग्री बरामद
एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से 5,10,000 नकद, 63 फर्जी आईडी कार्ड, 30 चेकबुक, 39 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 8 मोबाइल फोन और कई अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि गिरोह में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कौशांबी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।