Wednesday, August 06, 2025 09:40:25 PM

बच्चों से झाड़ू लगवाने का मामला
सरकारी प्राथमिक स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाया गया, वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग मौन

नोएडा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हुआ है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इसे लेकर गहरी नाराजगी है।

नोएडा। नोएडा के बहलोलपुर स्थित चोटपुर कॉलोनी के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में छात्राओँ से झाड़ू लगवाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटे-छोटे स्कूली छात्राएं स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में अभी तक यह पुष्टि नहीं पो पाई है कि आखिर छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में झाड़ू क्यों लगाया जा रहा है।

आप को बता दें कि बीते कुछ महीने पहले नोएडा के ही एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा बर्तन धुलने का भी वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया। 

 

वायरल वीडियो से उजागर हुई हकीकत

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चे विद्यालय परिसर झाड़ू लगा रहे हैं। यह घटना सवाल खड़े करती है कि बच्चों की पढ़ाई के नाम पर चलने वाले संस्थानों में उन्हें बाल श्रम का शिकार क्यों बनाया जा रहा है? या फिर विद्यालय को शिक्षा विभाग की तरफ से कोई विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है।

 

प्राथमिक विद्यालय, चोटपुर कॉलोनी की घटना

यह मामला चोटपुर कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है, जहां शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए बच्चों से शारीरिक श्रम कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी कई बार बच्चों से साफ-सफाई कराई जाती रही है।

 

शिक्षा विभाग नहीं ले रहा संज्ञान

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। न तो कोई जांच की घोषणा हुई और न ही संबंधित शिक्षकों या स्टाफ पर कोई कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर पाठकराज डिजिटल की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार से संपर्क किया गया तो उनकी तरफ से कोई विशेष जवाब नहीं दिया गया। विभागीय कार्य में व्यस्त होने का हवाला देते हुए घटना पर कोई जवाब देने से मना कर दिया गया।

 

स्थानीय अभिभावकों में नाराजगी

स्थानीय लोगों और बच्चों के अभिभावकों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, न कि बच्चों से झाड़ू लगवाकर उनकी गरिमा और मनोबल को ठेस पहुंचानी चाहिए।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें