नोएडा। नोएडा में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-45 स्थित काशीराम कॉलोनी के एक सरकारी स्कूल में सात साल के मासूम छात्र पीयूष को शिक्षिका ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका कंधे से हाथ टूट गया।
घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं और इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आरोप है कि शिक्षिका ने पीयूष को जमीन पर गिरा कर डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसका हाथ कंधे से टूट गया। परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने मामले में कोई सहयोग नहीं किया, उल्टा बच्चा दर्द से कराहता रहा और शिक्षकों ने गंभीर चोट के बावजूद कोई प्राथमिक उपचार तक नहीं कराया। पीड़ित परिवार ने इस अमानवीय घटना की शिकायत जिला प्रशासन और पुलिस से की है। फिलहाल पीयूष का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
शिक्षा विभाग ने नहीं लिया संज्ञान
हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मामले में अब तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। न तो आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया और न ही स्कूल प्रशासन की जवाबदेही तय की गई है। यह मामला प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मासूम बच्चों के साथ इस प्रकार की बर्बरता न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि समाज के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है।