नोएडा। शेयर बाजार में निवेश कर 30% तक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने नोएडा सेक्टर-28 की निवासी महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से 12.75 लाख रुपये की ठगी कर डाली। आरोपी खुद को निवेश सलाहकार बताकर महिला से संपर्क में आए थे और धीरे-धीरे विश्वास जीतने के बाद लाखों रुपये हड़प लिए।
कैसे रची गई जालसाजों ने साजिश
पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उन्हें सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने का निमंत्रण मिला। आरोपी ने खुद को एक प्रतिष्ठित निवेश फर्म का प्रतिनिधि बताया। उसके बाद महिला को शुरू में छोटे निवेश पर लाभ दिखाया गया फिर उन्हें ज्यादा मुनाफे के लिए बड़े निवेश के लिए प्रेरित किया गया। महिला ने अलग-अलग किश्तों में 12.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद जब ना कोई रिटर्न मिला और संपर्क भी टूट गया, तो महिला को ठगी का अहसास हुआ।
FIR दर्ज, जांच शुरू
महिला की शिकायत पर नोएडा साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि ठगों ने फर्जी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ग्राहक सेवा केंद्र का इस्तेमाल किया है। जांच में बैंक अकाउंट डिटेल्स और कॉल रिकॉर्ड की मदद ली जा रही है। पुलिस ने जालसाजों की डिजिटल पहचान और लोकेशन ट्रैकिंग शुरू कर दी है