स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा में शराब बेचते दो गिरफ्तार | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। स्वतंत्रता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट, जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जिलेभर में शराब बिक्री पर पूरी तरह रोक लागू रही। जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें सुबह से रात तक तैनात रहीं और हर ठेके व संदिग्ध स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी गई। नतीजतन, किसी भी सरकारी ठेके से शराब बिक्री की कोई घटना सामने नहीं आई। हालांकि, दो स्थानों पर अवैध शराब बिक्री करते हुए व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
15 अगस्त को आबकारी विभाग और थाना सेक्टर-49 पुलिस की टीम ने ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-50 बिजली घर के सामने दबिश दी। यहां पवन कसना पुत्र सुखबीर सिंह, निवासी ग्राम औरंगाबाद रिश्थल, थाना लोनी (गाजियाबाद) को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया। इसी दिन आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 और थाना फेज-2 पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम नयागांव, सेक्टर-87 में दबिश दी। यहां नथुनी झा पुत्र ब्रह्मदेव झा को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना फेज-2 में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब की बिक्री, भंडारण और परिवहन पर जिलेभर में लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।