Sunday, August 17, 2025 01:25:11 AM

नोएडा में साइबर ठगी
साइबर ठगों ने महिला से 87 लाख रुपये की ठगी की, ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर बनाया निशाना

नोएडा की एक महिला साइबर ठगों के चंगुल में फंसी, जिन्होंने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 87 लाख रुपये की ठगी की।

साइबर ठगों ने महिला से 87 लाख रुपये की ठगी की ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर बनाया निशाना
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-23 में रहने वाली एक महिला साइबर ठगों के जाल में फंस गई। ठगों ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश के झांसे में डालकर कुल 87 लाख रुपये की ठगी की। घटना के बाद पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ठगों ने पीड़ित महिला से संपर्क कर उसे भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया। शुरुआत में थोड़े-थोड़े निवेश के साथ महिला को वास्तविक मुनाफे का अनुभव कराया गया, जिससे उसका भरोसा बढ़ा। इसके बाद ठगों ने बड़े निवेश के लिए पैसे मांगना शुरू किया और धीरे-धीरे महिला से कुल 87 लाख रुपये ऐंठ लिए। 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना ने एफआईआर दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस डिजिटल ट्रांजैक्शन और ठगों के ऑनलाइन सबूतों को ट्रैक कर रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या ट्रेडिंग के झांसे में आने से पहले सभी दस्तावेज और प्लेटफॉर्म की वैधता जांच लें।

साइबर क्राइम विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन निवेश और ट्रेडिंग के मामलों में सतर्कता बेहद जरूरी है। केवल भरोसेमंद और मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म पर ही निवेश करें।किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल में तुरंत धन देने से बचें। अगर संदेह हो तो पुलिस या बैंक अधिकारियों से जांच करवाएं।

नोएडा में ट्रेडिंग और ऑनलाइन निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज में फंसे बिना तुरंत जांच कराएं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें