पनीर बनाने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त अफसर खाँ को गिरफ्तार कर लिया। उस पर कृत्रिम पनीर बनाकर दिल्ली-एनसीआर में धोखाधड़ी से बेचने का आरोप है।
पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर अफसर खाँ (34 वर्ष), पुत्र गफ्फार खाँ, निवासी गांव सहजपुरा, थाना पिसावा, जिला अलीगढ़ को जी ब्लॉक सर्विस रोड, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया। वह थाना सेक्टर-63 में दर्ज मुकदमा संख्या 283/25, धारा 274/275/318(4) बीएनएस में वांछित था।
जांच में खुलासा हुआ कि अफसर खाँ अपने सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर अलीगढ़ के सहजपुरा गांव स्थित एक प्लांट में कृत्रिम पनीर तैयार करता था। इस नकली पनीर को असली बताकर दिल्ली और एनसीआर में बेचा जाता था। साथ ही यह पनीर सस्ते दामों पर दुकानदारों को सप्लाई किया जाता था, जिससे बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का नेटवर्क खड़ा हो गया था।
पुलिस का मानना है कि अफसर खाँ की गिरफ्तारी से कृत्रिम पनीर के अवैध कारोबार पर बड़ी रोक लगेगी। फिलहाल पुलिस अन्य सह-अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।