Saturday, August 09, 2025 04:57:59 PM

पारस टियरा सोसायटी की घटना
डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ बर्बरता, संचालिका और नाबालिग सहायिका पर केस दर्ज

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास पारस टियरा सोसायटी के डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।

डे केयर में 15 माह की बच्ची के साथ बर्बरता संचालिका और नाबालिग सहायिका पर केस दर्ज
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित पारस टियरा सोसायटी में चल रहे ब्लिपी डे केयर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। 15 माह की मासूम बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज में हुई। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर डे केयर संचालिका और एक नाबालिग सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

मां ने देखे दांत के गहरे निशान

सोसायटी निवासी मोनिका देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी वेदांशी पटेल को रोज़ाना दो घंटे के लिए डे केयर में छोड़ती थीं। 4 अगस्त को बच्ची को लेने पर वह लगातार रो रही थी। घर आकर कपड़े बदलते समय जांघों पर दांत के गहरे निशान दिखे। डॉक्टर ने जांच में इसे बाइट मार्क्स (दांत से काटने के निशान) बताया।

 

सीसीटीवी फुटेज में बर्बरता का सच

जब मोनिका ने संचालिका चारु से जवाब मांगा तो शुरुआत में उन्हें धमकाया गया और सीसीटीवी दिखाने से इनकार कर दिया गया। सोसायटी निवासियों के हस्तक्षेप के बाद फुटेज दिखाया गया। इसमें सहायिका को बच्ची को थप्पड़ मारते, जमीन पर पटकते और प्लास्टिक बैट से पीटते हुए देखा गया। इसके बाद उसने बच्ची की जांघों पर दांत से काटा, जिससे बच्ची जोर-जोर से रोने लगी।

 

नाबालिग सहायिका से देखभाल कराना बड़ी लापरवाही

पुलिस जांच में सामने आया कि डे केयर में करीब 12 बच्चे आते हैं, लेकिन देखभाल की जिम्मेदारी एक नाबालिग सहायिका को सौंपी गई थी। सेक्टर-142 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है। संचालिका ने न तो सहायिका की उम्र का सत्यापन किया और न ही उसकी मानसिक स्थिति की जांच कराई।

 

कानूनी कार्रवाई और लोगों में आक्रोश

पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में गहरा रोष है और लोग डे केयर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें