Thursday, August 14, 2025 01:02:53 AM

दो बड़ी आग की घटनाएं नोएडा में
नोएडा में दो जगह भीषण आग की घटनाएं, दमकल विभाग की घंटों मशक्कत से टली बड़ी जनहानि

नोएडा में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगी। दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की सतर्कता से कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु भारी नुकसान हुआ।

नोएडा। शहर में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आईं। दोनों ही मामलों में दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और स्थानीय लोगों की सतर्कता से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि दोनों जगहों पर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

 

पहली घटना – सेक्टर-10, फेज-वन थाना क्षेत्र

बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सेक्टर-10 स्थित तीन मंजिला टावर में बनी फर्नीचर की एक दुकान में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लपटें और धुआं इतनी तेजी से फैलने लगा कि टावर के अन्य हिस्से भी चपेट में आ गए। उस समय टावर में मौजूद 4–5 लोग किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे दमकल की छह गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने ब्रीदिंग एनालाइजर किट पहनकर दोनों तरफ से हाउस पाइप लगाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। ऊपर वाले तल पर आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को एक घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए अन्य स्टेशनों से चार अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं।

दमकल विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऊपर वाले तल पर रखा पूरा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल दुकानदार और अन्य व्यापारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

 

सेक्टर 73 के ग्लोबल होम सोसाइटी के फ्लैट में आग

वहीं बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब को सेक्टर-73 स्थित ग्लोबल होम सोसाइटी में पांच मंजिला इमारत के चौथे तल पर आग लग गई। यह घटना थाना सेक्टर-113 के अंतर्गत सर्फाबाद इलाके की है। आग लगने की सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों घटनाओं के बाद फायर विभाग ने व्यापारियों, दुकानदारों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाएं और समय-समय पर आग से बचाव का प्रशिक्षण लें। साथ ही, किसी भी आग की घटना में तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें