Friday, July 11, 2025 05:59:33 PM

सावन मास की भव्य शुरुआत
सावन की शुरुआत के साथ ही शिवभक्ति में रंगा नोएडा, मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

नोएडा में सावन मास की पावन शुरुआत हुई। मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी, विशेष सुरक्षा और व्यवस्था की गई।

सावन की शुरुआत के साथ ही शिवभक्ति में रंगा नोएडा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़
सेक्टर 20 हनुमान मंदिर में पूजा करते लोग | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। देशभर में आज से सावन मास की पावन शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही भोलेनाथ की भक्ति में पूरा नोएडा शहर डूब गया। सुबह होते ही मंदिरों में शिवभक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हर कोई जलाभिषेक कर महादेव की कृपा पाने के लिए उत्साहित नजर आया।

 

मंदिरों की भव्य सजावट, माहौल हुआ भक्तिमय

सावन की शुरुआत से पहले ही नोएडा के प्रमुख शिव मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। गुरुवार देर रात तक मंदिर प्रांगणों को फूलों की मालाओं, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक लाइटिंग से संवार दिया गया। मंदिरों के गर्भगृह से लेकर प्रवेश द्वार तक हर कोना चमकता हुआ नजर आया। फूलों की भीनी-भीनी खुशबू और लाइटों की झिलमिलाहट ने भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। पूरे शहर में एक शांत, भक्तिमय और सौम्य वातावरण देखने को मिला।

प्रमुख मंदिरों में रही विशेष तैयारियां

सावन मास के पहले दिन नोएडा के कई प्रमुख मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली:

सेक्टर-100 स्थित वोडा महादेव मंदिर

सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर

सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर

सेक्टर-20 हनुमान मंदिर परिसर, जहाँ भक्तों ने भगवान शिव को गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि अर्पित कर पूजा-अर्चना की।

 

प्रबंधकों की ओर से विशेष व्यवस्थाएं

मंदिर समितियों के अनुसार, सावन के पहले सोमवार (14 जुलाई) को भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुरक्षा, लाइनों की व्यवस्था और जल-प्रसाद वितरण की योजनाएं बनाई गई हैं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें