शक्ति सदन में बैठक करते प्रभारी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य हाफिज एजाज अहमद (शाहीन अंसारी) की अध्यक्षता में बुधवार को शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर 38, नोएडा में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और हज ट्रेनर की उपस्थिति में हज-2025 की समीक्षा और हज-2026 की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि हज-2026 के इच्छुक आवेदनकर्ता अब हज सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से 31 जुलाई 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी युक्ति पांडेय ने जानकारी दी कि आवेदन ई-सुविधा केंद्र, साइबर कैफे, या उ.प्र. राज्य हज समिति के कार्यालय में जाकर भी भरे जा सकते हैं। उ.प्र. राज्य हज समिति के कार्यालय में स्थापित ई-सुविधा केंद्र को क्रियाशील कर दिया गया है। यहां पर तैनात कर्मचारियों से संपर्क हेतु दिए गए मोबाइल नंबर हैं: 7905953578, 7310103534
उन्होंने बताया कि हज यात्रा के लिए ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भरवाने की सुविधा भी दी जा रही है। यह सेवा हज ट्रेनर हाजी सैयद फुरकान अली, जमा मस्जिद सेक्टर 8, नोएडा से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
बैठक का उद्देश्य और दिशा-निर्देश
हाफिज एजाज अहमद ने हज 2025 की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि “हज एक पवित्र और बड़ी जिम्मेदारी है, जिसकी तैयारी समय से और समर्पण के साथ करनी चाहिए। हज 2026 की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए हर जिले को समयबद्ध तरीके से कार्य करना होगा।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी इच्छुक यात्रियों को समय रहते उचित जानकारी, सुविधा और मार्गदर्शन मिलना चाहिए।