Sunday, July 27, 2025 08:12:23 PM

शारदा यूनिवर्सिटी आत्महत्या केस
शारदा यूनिवर्सिटी छात्रा आत्महत्या मामला अब महिला आयोग तक पहुंचा, डीजीपी से तीन दिन में रिपोर्ट तलब

शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

शारदा यूनिवर्सिटी छात्रा आत्महत्या मामला अब महिला आयोग तक पहुंचा डीजीपी से तीन दिन में रिपोर्ट तलब
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ज्योति शर्मा द्वारा 18 जुलाई की शाम हॉस्टल में फंदे से लटककर की गई आत्महत्या का मामला अब राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के डीजीपी से तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया में सामने आई रिपोर्ट्स और परिजनों की आशंकाओं को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच कराई जाए, ताकि छात्रा की मृत्यु के पीछे की असल वजह सामने आ सके और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

 

महिला आयोग ने डीजीपी से यह भी पूछा है कि

  • अब तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई?

  • यूनिवर्सिटी द्वारा गठित जांच कमेटी ने रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं सौंपी?

  • पीड़ित परिवार की प्रमुख मांगें क्या हैं?

  • पीड़ित परिवार को अब तक कौन-कौन सी मदद मुहैया कराई गई?

 

परिवार ने शुक्रवार को रखा था अपना पक्ष

शारदा यूनिवर्सिटी की जांच कमेटी ने भी इस मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट पुलिस को नहीं सौंपी जा सकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि परिवारजन का पक्ष नहीं मिल पाने के कारण रिपोर्ट लंबित रही। हालांकि शुक्रवार को ज्योति शर्मा के परिजनों ने कमेटी और पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जिस किसी की भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें