Thursday, July 10, 2025 02:02:18 AM

एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार
12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर, मुठभेड़ में बदमाश रवि उर्फ बबलू घायल, 18 आपराधिक मुकदमों का है आरोपी

नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच तीसरे एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश रवि उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया।

12 घंटे में तीसरा एनकाउंटर मुठभेड़ में बदमाश रवि उर्फ बबलू घायल 18 आपराधिक मुकदमों का है आरोपी
मुठभेड़ के बाद घायल अपराधी को अस्पताल ले जाती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 12 घंटे में हुए तीसरे एनकाउंटर में पुलिस ने एक शातिर बदमाश रवि उर्फ बबलू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

एलिवेटेड रोड पर चेकिंग के दौरान भिड़ंत

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार दोपहर थाना सेक्टर-24 पुलिस एलिवेटेड रोड के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एनटीपीसी की ओर से स्कूटी पर सवार एक युवक आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे बदमाश रवि के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद भी बदमाश जंगल की तरफ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। रवि को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

चोरी की स्कूटी और हथियार बरामद

पुलिस ने रवि उर्फ बबलू के पास से एक चोरी की स्कूटी (बिना नंबर प्लेट),एक तमंचा, एक मोबाइल फोन और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि यह स्कूटी नोएडा के सेक्टर-34 से चोरी हुई थी।

शातिर लुटेरा और रेकी विशेषज्ञ

पुलिस के अनुसार, रवि नोएडा के पाॅश सेक्टरों और हाउसिंग सोसायटी में रेकी कर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देता था। वह आमतौर पर चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल करता था ताकि पहचान न हो सके और मोबाइल, बैग, चेन स्नैचिंग जैसी घटनाएं आसानी से अंजाम दी जा सकें।

 

18 आपराधिक मुकदमे दर्ज, दिल्ली का रहने वाला

बदमाश रवि उर्फ बबलू मूल रूप से दिल्ली के मयूर विहार का निवासी है। उसके खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इलाज के बाद उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। वहीं, उसके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें