Saturday, August 02, 2025 08:13:36 PM

नोएडा में ऑपरेशन तलाश शुरू
नोएडा में ऑपरेशन तलाश जारी, मोबाइल दुकानों पर पुलिस की सख्ती तेज

नोएडा में, पुलिस ने फर्जी सिम कार्डों के खिलाफ 'ऑपरेशन तलाश' शुरू किया है, जिसमें सभी मोबाइल दुकानों की जांच की जा रही है और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है।

नोएडा में ऑपरेशन तलाश जारी मोबाइल दुकानों पर पुलिस की सख्ती तेज
शहर के एक दुकान पर कर्मचारी से पूछताछ करती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में ‘ऑपरेशन तलाश’ की शुरुआत की गई है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य फर्जी सिम कार्ड के जरिए होने वाले अपराधों पर रोक लगाना है। यह ऑपरेशन आतंकी गतिविधियों की आशंका के बीच शुरू किया गया है। हाल ही में नोएडा में पकड़े गए आतंकी जीशान की मोबाइल दुकान से गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। इसी के मद्देनज़र यह व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जो आगामी 25 अगस्त तक जारी रहेगा।

 

ऑपरेशन की मुख्य बातें

जिले की सभी मोबाइल दुकानों और उनके कर्मचारियों की जांच हो रही है। करीब 5,000 मोबाइल दुकानदारों और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के दौरान सभी कर्मचारियों और दुकानदारों का सत्यापन किया जा रहा है। उनके पहचान पत्र, निवास प्रमाण, कार्य अनुभव और पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। पुलिस प्रत्येक कर्मचारी का डिजिटल डेटा भी सुरक्षित रखेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। नोएडा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन का मकसद फर्जी सिम कार्ड की बिक्री को रोकना और मोबाइल दुकानों के नाम पर चल रहे किसी भी अवैध नेटवर्क को समय रहते पकड़ना है।

 

अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल तत्वों की पहचान
 

नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने फर्जी सिम कार्ड के जरिए होने वाले साइबर और आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए “ऑपरेशन तलाश” शुरू किया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यह अभियान 25 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत सिम कार्ड वितरकों, विक्रेताओं और प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत सरकार और दूरसंचार विभाग के दिशा-निर्देशों, जैसे ई-केवाईसी, सिम कार्ड की सीमित संख्या, सिम हस्तांतरण और पुराने सिम कार्डों के पुनः सत्यापन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत फर्जी और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड जारी करने वाले वितरकों और विक्रेताओं की गहन जांच की जा रही है, ताकि अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल तत्वों की पहचान हो सके। इसका मुख्य लक्ष्य अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत करना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त दुकानों और विक्रेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें