बिजली चोरी पर विजिलेंस का बड़ा अभियान, 80 जगहों पर छापेमारी | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। जिले में बिजली चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया। मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन के नेतृत्व में टीम ने 80 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें कई उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के साक्ष्य मिले।
18 से ज्यादा स्थानों पर चोरी का खुलासा
जांच के दौरान 18 से अधिक जगहों पर सीधे तार डालकर या मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हुए लोग पकड़े गए। टीम ने मौके पर ही जांच रिपोर्ट तैयार की और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।
दादरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा गड़बड़ी
अभियान के दौरान दादरी में 68 जगहों पर जांच की गई, जिसमें 16 कनेक्शनों पर गड़बड़ी पाई गई। यहां चोरी की तकनीकें और तरीकों का भी खुलासा हुआ, जिनकी जानकारी विजिलेंस विभाग ने उच्चाधिकारियों को सौंपी है।
कर्मचारियों की मिलीभगत पर भी होगी कार्रवाई
मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने कहा,
"बिजली चोरी केवल उपभोक्ताओं की लापरवाही नहीं, बल्कि कई बार विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से भी होती है। दोषी पाए जाने पर ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।"
सूची तैयार कर होगी कानूनी कार्रवाई
जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है, उनकी विस्तृत सूची तैयार की जा रही है। जुर्माना वसूला जाएगा और गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई होगी। विजिलेंस टीम ने घोषणा की है कि जिले में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे। पिछले अभियानों में लाखों रुपये की वसूली हो चुकी है। इस बार की वसूली और आंकड़े जल्द सार्वजनिक किए जाएंगे।