Thursday, May 15, 2025 09:05:23 PM

नगराम हत्या मामले का खुलासा
लखनऊ में किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजे ने की थी हत्या

लखनऊ के नगराम में किसान महेश कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, हत्या पारिवारिक विवाद के कारण भतीजे मंशाराम ने की थी।

लखनऊ में किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा भतीजे ने की थी हत्या
हत्याकांड में उपयोग हुए हथियारों को जब्त करती पुलिस
पाठकराज

लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के कुबाहरा गांव में बीते 5 मई को हुई किसान महेश कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी बाहरी रंजिश या पुरानी दुश्मनी के चलते नहीं, बल्कि पारिवारिक विवाद में हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि महेश की हत्या उसके ही भतीजे मंशाराम ने की थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की दिशा वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर तय की। घटनास्थल से मिले बेल्ट और बदली हुई चप्पल के सहारे हत्यारे तक पहुंचा गया। इस हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी सुनीता ने गांव के ही सहजराम के परिजनों और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन जांच के बाद वे सभी निर्दोष पाए गए। पुलिस के अनुसार, 4 मई की शाम महेश और मंशाराम ने साथ में बैठकर शराब पी। इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मंशाराम ने पहले महेश के सिर पर वार किया और फिर अपनी बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद वह शक को दूसरी दिशा में मोड़ने के लिए शव को सहजराम की समाधि पर फेंक आया।

 

पुलिस का बयान 58वें संदिग्ध से हुआ खुलासा

इस मामले में पुलिस ने कुल 57 लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी अपराध में शामिल नहीं पाया गया। इसके बाद एक बदली हुई चप्पल की मदद से 58वें संदिग्ध मंशाराम तक जांच पहुंची। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस खुलासे से निर्दोष नामजद लोग जेल जाने से बच गए। पुलिस का यह कड़ा और बारीकी से किया गया काम प्रशंसनीय है।


सम्बन्धित सामग्री