ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-18 में चोरी की एक अविश्वसनीय वारदात सामने आई है। यहां एक खाली मकान को चोरों ने इस तरह साफ कर दिया, मानो उसे धीरे-धीरे ‘उतार’ लिया गया हो। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा और गश्त व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
नोएडा एक्सटेंशन की गौर सिटी-1 में रहने वाली गुनिता चावला ने बताया कि उन्होंने यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के प्लॉट नंबर 313, पॉकेट-2B, सेक्टर-18 में मकान बनवाया था। 18 फरवरी को जब वह मकान का निरीक्षण करने पहुंचीं, तो वहां का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गईं।
मकान से ‘सारा’ सामान गायब!
गुनिता के अनुसार, चोर लोहे का मेन गेट, दरवाजे, खिड़कियां, पानी की टंकी, बिजली के स्विच-बोर्ड, वायरिंग तक उखाड़ कर ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि चोरों ने बाथरूम में लगा कमोड तक छोड़ना मुनासिब नहीं समझा – उसे भी उखाड़ ले गए। गुनिता ने घटना की तत्काल सूचना थाना रबूपुरा पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद 5 महीने बाद आखिरकार पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
रबूपुरा थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या कहती है यह घटना?
ग्रेटर नोएडा जैसे विकसित होते क्षेत्र में इस तरह की घटना यह दर्शाती है कि निर्माणाधीन या खाली मकान चोरों के निशाने पर हैं। खासकर ऐसे इलाके जहां जनसंख्या घनत्व कम हो, वहां इस प्रकार की चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। निर्माणाधीन मकानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, लोकल चौकीदार, या गेट लॉग सिस्टम लगाया जाए। मकान मालिक नियमित अंतराल पर स्थल का निरीक्षण करें। क्षेत्रीय RWA या अथॉरिटी से चौकसी बढ़ाने की मांग करें।