Thursday, May 15, 2025 07:12:44 PM

अखिलेश यादव को धमकी
अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला होगा गिरफ्तार ?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला होगा गिरफ्तार
अखिलेश यादव
फाइल फोटो

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ अब कानूनी शिकंजा कसने जा रहा है। गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने जानकारी दी कि आरोपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने अखिलेश यादव को गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामशरण नागर ने द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दाखिल कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी पर धारा 173 (4) सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जैसे ही अदालत का आदेश प्राप्त होगा, आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 


सम्बन्धित सामग्री