उद्घाटन समारोह में मौजूद अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग की रंगारंग शुरुआत हुई। लीग का उद्घाटन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने किया, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह लीग न केवल प्रदेश के बल्कि देश के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर देगी।
पहले मुकाबले में नोएडा की टीम ने मारी बाज़ी
उद्घाटन मैच नोएडा थंडर्स और लखनऊ टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद नोएडा थंडर्स ने लखनऊ टाइगर्स को 2-1 से शिकस्त दी। लीग के दूसरे मैच में अयोध्या सुपरकिंग्स और गोरखपुर जॉइंट्स आमने-सामने हुए। इस वर्ष की लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं — लखनऊ टाइगर्स, गोरखपुर जॉइंट्स, नोएडा थंडर्स, मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स, काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में चमका आयोजन
शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह सोढ़ी, गौतमबुद्धनगर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, यूपी प्रो वॉलीबॉल लीग के चेयरमैन प्रबल प्रताप सिंह तोमर, फाउंडर कुलवंत बालियान और सीईओ विश्वास बंसल समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।