गौतम बुद्ध नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के पांच अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उन दलों को दिया गया है जिन्होंने वर्ष 2019 से 2024 तक के छह वर्षों में कोई भी चुनाव नहीं लड़ा।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि ये कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यह प्रक्रिया शुरू की गई है।
किन दलों को नोटिस मिला है:
-
राष्ट्रीय मज़दूर किसान पार्टी
-
पश्चिमी उत्तर प्रदेश विकास पार्टी
-
मदर इंडिया पार्टी
-
जनक्रांति समाज पार्टी
-
हिंदुस्तान क्रान्तिकारी दल
इन सभी पार्टियों को 14 जुलाई 2025 तक अपना प्रत्यावेदन (हलफनामा और जरूरी दस्तावेजों के साथ) मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के कार्यालय में जमा करना होगा। सुनवाई की तारीख 21 जुलाई 2025 तय की गई है। पार्टी प्रतिनिधियों को लखनऊ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
अगर जवाब नहीं आया तो?
यदि कोई पार्टी तय समय पर जवाब नहीं देती है, तो यह माना जाएगा कि पार्टी को इस विषय में कुछ नहीं कहना है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा, और ऐसी पार्टियों को राजनीतिक दलों की सूची से हटाया जा सकता है।