Thursday, May 15, 2025 08:59:18 PM

तनाव बढ़ा, पंजाब में हाई अलर्ट
बठिंडा, बरनाला और पठानकोट एयरबेस पर धमाके, पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमले और धमाके जारी हैं। पंजाब प्रशासन ने सुरक्षा निर्देश जारी किए।

बठिंडा बरनाला और पठानकोट एयरबेस पर धमाके पंजाब के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
धमाके के बाद गांव में जुटी लोगों की भीड़
पाठकराज

गुरदासपुर, 10 मई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में खतरे की घंटी बजा दी है। वीरवार को शुरू हुए ड्रोन हमलों का सिलसिला शुक्रवार रात को भी जारी रहा, जब रात करीब 8:30 बजे फिरोजपुर, अमृतसर और पठानकोट जिलों में एक के बाद एक धमाकों की आवाजें गूंजीं।

शनिवार सुबह भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें जारी रहीं, जिनका भारतीय सेना ने कड़ा और मुंहतोड़ जवाब दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंजाब प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं।

 

पंजाब प्रशासन की एडवाइजरी:

  • घर से बाहर केवल अत्यावश्यक कार्य के लिए निकलें।

  • भीड़ न लगाएं, सामूहिक स्थानों से बचें।

  • ऊंची इमारतों और टॉवरों पर जाने से परहेज करें।

  • कपूरथला और फगवाड़ा में बाजार बंद रखने के आदेश।

  • कपूरथला में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज पूरी तरह बंद रहेंगी।

  • घबराएं नहीं, शांत रहें और अफवाहों से बचें।

  • सभी मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।

 

एयरबेस पर निशाना, कई जगह धमाके

शनिवार सुबह पठानकोट एयरबेस पर 10:15 बजे एक बार फिर धमाका हुआ, जिसके बाद गोलाबारी शुरू हो गई। सेना पूरी मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं, बठिंडा और बरनाला एयरफोर्स स्टेशनों पर भी धमाके दर्ज किए गए हैं। गुरदासपुर और दीनानगर में हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद रखने की अपील की है। फाजिल्का में प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी नागरिकों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें, और बिना कारण बाहर न निकलें।

 

गुरदासपुर के गांव में भयंकर धमाका

गुरदासपुर जिले के गांव छिछरा में शनिवार तड़के सुबह 4:45 बजे जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे खेत में 40 फीट लंबा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। धमाके की आवाज से गांव के लोग दहशत में आ गए और 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र में घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। गांव में रातभर चार धमाकों की आवाजें सुनी गईं।


स्थिति पर सेना की पैनी नजर

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और सेना पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। सीमा पर ड्रोन मूवमेंट, धमाके और संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।


सम्बन्धित सामग्री