आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी
पाठकराज
आदमपुर/जालंधर, 14 मई — ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक सफलता को मजबूत संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यह वही एयरबेस है, जिसे लेकर पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसने वहां नुकसान पहुंचाया है। पीएम मोदी की मौजूदगी ने इस दावे की हवा निकाल दी।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह वायुसेना के विमान से आदमपुर एयरबेस पहुंचे और वहां मौजूद जवानों से मुलाकात की। उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई कार्रवाई और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री और जवानों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों के साथ जोश भर दिया।
वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-29 के प्रमुख बेस आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी की मौजूदगी ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह बेस पूरी तरह से ऑपरेशनल और सुरक्षित है। उनके साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा,
“आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए वे सब कुछ करते हैं।”
इस दौरे के जरिये प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के उस दुष्प्रचार को पूरी तरह से झुठला दिया, जिसमें उसने सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने का दावा किया था। इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन दावों को बेबुनियाद बताया था और एयरबेस की सामान्य स्थिति की तस्वीरें भी साझा की थीं। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल भारतीय सेना के मनोबल को ऊंचा करने वाला है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अपनी रक्षा तैयारियों और सीमाओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेगा।