Friday, July 04, 2025 02:43:33 AM

ग्रेटर नोएडा में भारी जाम
ग्रेटर नोएडा: घंघोला पुलिस चौकी के सामने जाम से घंटों फंसे रहे वाहन, एंबुलेंस और स्कूल वैन भी प्रभावित

ग्रेटर नोएडा में घंघोला पुलिस चौकी के सामने नहर की पुलिया के पास भारी जाम लगा, जिसमें एंबुलेंस और स्कूल वैन फंस गईं।

ग्रेटर नोएडा घंघोला पुलिस चौकी के सामने जाम से घंटों फंसे रहे वाहन एंबुलेंस और स्कूल वैन भी प्रभावित
लोगो | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। गुरुवार सुबह कासना स्थित घंघोला पुलिस चौकी के सामने भारी जाम लग गया, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन रेंगते हुए चलने को मजबूर हो गए। करीब एक घंटे तक यह जाम लगा रहा, जिसमें एंबुलेंस और बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन भी फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, जाम लगने की मुख्य वजह पुलिस चौकी के पास से गुजर रही नहर की पुलिया की चौड़ाई है। यह पुलिया इतनी संकरी है कि एक समय में दो बड़े वाहन एक साथ नहीं गुजर पाते, जिससे खासतौर पर सुबह और शाम के व्यस्त समय में जाम लग जाता है।

सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों की भीड़ और भारी वाहनों के कारण यहां हर रोज ट्रैफिक का दबाव रहता है। गुरुवार को स्थिति और भी खराब हो गई जब जाम में एक एंबुलेंस और स्कूल वैन भी फंस गईं, जिससे आम लोगों में नाराजगी देखने को मिली।

पुलिस को करना पड़ा कड़ा प्रयास

जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक को नियंत्रित करने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। इसके बाद जाकर रास्ता सामान्य हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर रोज की है और इसे लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पुलिया को चौड़ा किया जाए या वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए, ताकि रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सके।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें