Sunday, July 20, 2025 04:55:48 AM

अचीवर्स डे समारोह में सम्मान
अचीवर्स डे समारोह में पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित अचीवर्स डे समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया।

अचीवर्स डे समारोह में पहुंचे सांसद डॉ महेश शर्मा मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मौजूद डॉ. महेश शर्मा | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित "अचीवर्स डे ग्रैंड सेलिब्रेशन" कार्यक्रम में रविवार को गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य IIT-JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना था।

इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने मंच से विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये छात्र न केवल अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, बल्कि देश के भविष्य निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

"आप सभी का परिश्रम और सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। मैं आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं," — डॉ. महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्ध नगर

विद्यालय प्रबंधन ने भी सफल विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा और कहा कि यह दिन न केवल छात्रों के लिए, बल्कि शिक्षकों व अभिभावकों के लिए भी गर्व का क्षण है। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें