Friday, August 22, 2025 04:27:51 PM

कोबरा सांप निराला एस्पायर में
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दिखा 6-7 फीट लंबा कोबरा, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित पकड़ा गया

निराला एस्पायर सोसायटी में देर रात दिखे बड़े कोबरा सांप को सोसायटी स्टाफ ने सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। निवासी और स्टाफ ने सुरक्षा उपायों को सख्त करने का निश्चय किया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दिखा 6-7 फीट लंबा कोबरा रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित पकड़ा गया
सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। वेस्ट स्थित निराला एस्पायर सोसायटी में देर रात एक बड़ा कोबरा सांप दिखाई दिया, जिसकी लंबाई लगभग 6-7 फीट बताई जा रही है। सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसायटी निवासियों में खलबली मच गई और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई।


तीन दिनों से दिख रहा था सांप

सोसायटी के निवासी बताते हैं कि यह कोबरा पिछले दो-तीन दिनों से ओपन पार्किंग एरिया में कई बार देखा जा चुका था। हालांकि, देर रात एक निवासी द्वारा सांप को पास से देखे जाने के बाद स्थिति गंभीर हो गई। आनन-फानन में मेंटेनेंस टीम को सूचना दी गई और सुरक्षा को लेकर निवासियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।


रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षित पकड़

सोसायटी स्टाफ ने करीब 1 से 1.5 घंटे तक चलने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कोबरा को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया। इस दौरान सोसायटी के निवासी भी मौके पर एकत्र हुए और सभी ने स्टाफ के साहस की सराहना की। सांप के पकड़े जाने के बाद निवासियों ने राहत की सांस ली और प्रशासन व मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की बात कही। सोसायटी प्रशासन ने निवासियों को चेताया कि यदि ऐसे किसी खतरे का सामना हो तो तुरंत सुरक्षा टीम को सूचित करें। साथ ही पार्किंग और खुले क्षेत्रों में नियमित जांच और सफाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें