Thursday, May 15, 2025 07:18:34 PM

भारत-पाक संघर्ष उग्र
यात्री विमानों की आड़ में कर रहा हमलों की साज़िश: विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान की कार्रवाइयों पर भारतीय अधिकारियों ने जानकारी दी, सैन्य हमलों के जवाब में भारत ने सटीक प्रत्युत्तर किया।

यात्री विमानों की आड़ में कर रहा हमलों की साज़िश विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

नई दिल्ली, 10 मई: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से की जा रही कायरतापूर्ण कार्रवाइयों को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की ओर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों की विस्तृत जानकारी दी।

 

पाकिस्तान की चालबाज़ी: नागरिक विमानों की आड़ में घुसपैठ की कोशिश

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने संघर्ष को और भड़काने के उद्देश्य से लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ में सैन्य गतिविधियाँ संचालित करने की कोशिश की। यह अंतरराष्ट्रीय हवाई सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन है।

 

कर्नल सोफिया कुरैशी का बड़ा आरोप: स्कूल और अस्पताल को बनाया निशाना

कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की, जिनमें उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा जैसे रणनीतिक वायुसेना ठिकाने शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों से हमला कर पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, "सबसे शर्मनाक बात यह है कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर में वायुसेना के अस्पतालों और स्कूल परिसरों पर भी हमला किया, जो उसकी गैर-जिम्मेदार और अमानवीय मानसिकता को दर्शाता है।"

 

भारत का करारा जवाब: सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले

भारत ने पाकिस्तान की हर हरकत का मजबूत और संतुलित जवाब दिया। लाहौर के पास स्थित हथियार भंडार और सैन्य प्रतिष्ठानों पर सटीक हमले किए गए, जिसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा। कुपवाड़ा, बारामुला, राजौरी और पुंछ में हुई भारी गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने भीषण जवाबी कार्रवाई की।

 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह: पाकिस्तान के झूठे दावे हुए बेनकाब

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ झूठे दावे और गलत सूचना अभियान छेड़ रखा है। “उन्होंने हमारे एस-400 सिस्टम और एयरबेस को नष्ट करने के फर्जी दावे किए, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि हमारी सभी रक्षा प्रणालियाँ पूरी तरह सुरक्षित और सक्रिय हैं।”

 

भारत का संदेश: शांति चाहते हैं, लेकिन तैयारी पूरी है

तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि भारत संघर्ष को नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन अगर पाकिस्तान युद्ध थोपेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सशस्त्र बल हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


सम्बन्धित सामग्री